खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24,मधुबनी ; जयनगर में तैनात सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने गुप्त सुचना के आधार पर तस्करी की जा रही गंजा की खेप बरामद करने में सफलता हांसिल की है. साथ ही साथ तस्करी के आरोप में एक नेपाली महिला को भी गिरफ्तार किया है.जानकारी के मुताबिक सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल 48 वी वाहिनी के उपकमांडेंट ओझा को गुप्त सुचना मिली थी. प्राप्त सुचना के आधार पर एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया .
गश्ती दल संभावित स्थानों की तरफ गश्ती कर कर रही थी. इसी बीच भारत – नेपाल सीमा पर स्थित स्तम्भ संख्या 284/17 से करीब 150 मीटर भारतीय सीमा के अंदर गश्ती दल को एक नेपाली महिला पर नजर पडी. जिसके बाद उक्त महिला को तत्काल हिरासत में लेते हुए जाँच की गई तो उसके पास से पांच किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है. प्रतिबंधित गांजा की बरामदगी के पश्चात् महिला को गिरफ्तार कर लिया गया .
गिरफ्तार महिला की पहचान नेपाल के धनुषा जिला महेंद्रनगर गाँव निवासी रानी खातून के रूप में की गई है . गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए एसएसबी की टीम हरलाखी थाना को सौपने की तैयारी में जुटी है. इस मामले को लेकर एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट हरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अभियान भारत – नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

तस्करी गतिविधियों पर लगाम लगाना और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता है. सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सीमा पर होनेवाली अवैध गतिविधियों की निगरानी जारी रखेगा और इस प्रकार की कार्रवाईयां भविष्य में भी प्रभावी ढंग से जारी रखेगा.