खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24,पूर्णिया (बिहार) : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जिलास्तरीय अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ राशन कार्ड लाभुकों के ई केवाईसी की प्रगति की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी द्वारा ई केवाईसी की प्रगति के बारे ने पृच्छा करने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 2789386 में से 2057062 लाभुकों का ई केवाईसी हो गया है ।
वहीं अभी भी सात लाख बत्तीस हजार तीन सौ चौबीस लाभुकों का ई केवाईसी लंबित है। जिला के बायसी अनुमंडल में सबसे ज्यादा 280344 लाभुकों का , धमदाहा अनुमंडल में 171469, सदर अनुमंडल में 196904 तथा बनमनखी अनुमंडल में कुल 83607 लाभुकों का ई केवाईसी लंबित है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को छुटे हुए लाभुकों का शत प्रतिशत ई केवाईसी कैंप मोड में कराने का निर्देश दिया गया।
सरकार द्वारा राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए दिनांक 31दिसंबर 2024 तक आधार सीडिंग अनिवार्य की गई थी। परन्तु वर्तमान में शत प्रतिशत राशन कार्डधारी लाभुकों आधार सीडिंग नहीं हो पाई है। पुनः सरकार के द्वारा आधार सीडिंग हेतु 31 मार्च, 2025 तक अवधि विस्तारित की गई है। वहीं राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य के लिए आधार सीडिंग की अनिवार्यता हो जाने के बाद लाभुक परिवारों के राशन कार्ड से बिना आधार सीडिंग वाले सदस्यों के नाम हटाने की बाध्यता होगी।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार के द्वारा सूचित किया गया है कि यह अंतिम रूप से अवधि विस्तार है। अतः उक्त के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत छूटे हुए आच्छादित लाभुकों का आधार सीडिंग दिनांक 31 मार्च 2025 तक अचूक रूप से सुनिश्चित करना है। जिला पदाधिकारी द्वारा शत प्रतिशत ई केवाईसी हेतु सभी लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों पर पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि स्थानीय स्तर पर माईकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए ताकि बिना आधार सीडिंग वाले सदस्य निकटवर्ती विक्रेता की दुकान पर संघारित e-PoS यंत्र के माध्यम से निःशुल्क KYC करा पाएँ।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिदिन बैठक करते हुए आपूर्ति निरीक्षकों तथा पणन पदाधिकारियों को इसे सुनिश्चित कराने हेतु विशेष जिम्मेवारी दी जाए ।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर प्रतिदिन होने वाले -KYC की समीक्षा जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दैनिक रूप से करना सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया को निदेश दिया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रत्येक वितरण दिवस को अनिवार्यतः 10.00-12.00 बजे का समय e-KYC के लिए निर्धारित किया जाए।
जिला पदाधिकारी द्वारा फेशियल केवाईसी के संबंध में पूछे जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुकों का Facial e-KYC की सुविधा भी आरंभ कर दिया गया है, जिसके द्वारा कोई भी लाभुक अपने मोबाईल फोन से देश के किसी भी स्थान से Mera e-KYC app तथा AadhaarfaceRD app के माध्यम से अपना e-KYC कर सकते है।जिला पदाधिकारी द्वारा फेशियल केवाईसी के बारे में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छुटे हुए लाभुकों का ई केवाईसी कराने हेतु सभी को युद्ध स्तर में कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।