• पीएचसी के लेखापाल के विरुद्ध इससे पहले भी जबरन नजराना वसूलने व कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का लगता रहा है गंभीर आरोप , शिकायत मिलने के वावजूद भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने नहीं की कोई भी कार्रवाई.
खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24, मुजफ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए नौ वर्ष बीत गए लेकिन धरातल पर समय दर समय इस कानून की धज्जियाँ ऊँचे रसूखवाले लोगो के द्वारा उडाए जाने की खबरे भी सामने आती रही है. ऐसे में पुर्णतः शराबबंदी कानून के लागु होने के दावों पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है.
ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. जिले के एक सरकारी अस्पताल में पदस्थापित कर्मचारी के द्वारा ऑनलाइन नजराना वसूलने और साथियों संग शराब पार्टी करने का विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल विडियो की पुष्टी खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24 नहीं करता है . लेकिन सूत्रों ने दावा किया है कि वायरल विडियो में शराब पार्टी की जा रही है.
यह शराब पार्टी मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट पीएचसी में पदस्थापित लेखापाल अमन के द्वारा आयोजित की गई थी . अमन विडियो में शराब पार्टी के दौरान बेड पर सोकर किसी से बाते कर रहा है. वही उसके दो अन्य साथी भी वहां मौजूद है . साथ ही साथ शराब की बोतले और चखना के लिए थाली में मटन भी रखा हुआ है. वही विडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर गायघाट पीएचसी के लेखापाल अमन से बातचीत करने की कोशिशे की गई तो आज वह अपने ड्यूटी से गायब पाए गए. वही अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने लेखापाल के सम्बन्ध में अधिक जानकारी देने से परहेज किया है.
अब वायरल विडियो की सत्यता की पुष्टी तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगा . वही इलाके की पुलिस और पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी वायरल विडियो को लेकर गंभीर दिख रहे है. गायघाट थाना के थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने कहा है कि वायरल विडियो सामने आया है, उसकी जांच की जाएगी.
विदित हो कि इससे पहले लेखापाल अमन नजराना व चढ़ावा वसूलने के लिए कई कर्मचारियों को तंग तबाह करने के लिए भी चर्चा में रहा है. एक कर्मचारी ने तो ऑनलाइन दिए गए नजराना का स्क्रीन शॉट के साथ पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से लिखित शिकायत भी कर चूका है . लेकिन उक्त शिकायत को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दबा दिए जाने का मामला भी चर्चा में रहा है .