दुर्घटनास्थल से चन्द कदमो पर खडी थी पुलिस की 03 वाहन और मौजूद थे पुलिसवाले लेकिन आधे घंटे तक जख्मी युवक बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा रहा
खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24, मुजफ्फरपुर [ बिहार ] : शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के निकट गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक सवार छात्र को कुचल दिया . जिसके बाद ट्रक की ठोकर से जख्मी हुआ छात्र काफी देर तक सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा और करीब आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई. वही युवक की हुई मौत से मौके पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई तथा जमकर हंगामा किया . हंगामा कर रहे लोगो ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के समय कुछ ही दुरी पर पुलिस की तीन तीन वाहन खडी थी और पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर अपना कर्तव्य पूरा की . ससमय पुलिसवाले संवेदना का परिचय देते हुए घायल युवक को उपचार के लिए ले जाते तो शायद उसकी जान बच जाती.
वही मौके पर स्थानीय लोगो के द्वारा हल्ला हंगामा की सुचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह अहियापुर थाना के कोतवाल रोहन कुमार मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराने में सफल रहे. मृतक की पहचान शिवरहां मुरहला गाँव निवासी बैधनाथ राय के करीब 19 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई है. वह इंटर का छात्र था . परिजनों के मुताबिक उनके घर में शनिवार को भुइयां बाबा की पूजा होनेवाली थी . जिस वजह से विक्की रिश्तेदारों को निमंत्रण देने के वास्ते बाइक से निकला था और रिश्तेदार के यहाँ से लौटते वक्त शहीद भगत सिंह चौक के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
वही इस मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियो ने जानकारी दी है कि दुर्घटना के समय मौके पर पुलिस की तीन गाड़ियाँ खडी थी ,कई पुलिस जवान और पदाधिकारी भी वहां मौजूद थे . हादसे के बाद ट्रक चालक को पकड़ा गया लेकिन सडक पर घायल पड़े युवक को पुलिस वाहन से अस्पताल नही पहुँचाया जा सका. घायल विक्की करीब आधे घंटे तक सडक पर पड़ा रहा . बाद में स्थानीय लोगो ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए उसे अस्पताल भिजवाया मगर तब तक लेट हो चूका था . अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.समूचे मामले को लेकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगो ने पुलिसिया कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करते नजर आए.
वही अहियापुर थाना के कोतवाल रोहन कुमार ने दुर्घटना में मौत की बात को स्वीकार किया है . साथ ही साथ कोतवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जप्त कर लिया गया है और चालक की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की गई है. पुलिस समूचे मामले की तफ्तीश कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.