केईबी न्यूज24, बिहार : समस्तीपुर~ मुजफ्फरपुर ~ रेलखंड पर एक बड़ा हादसा टल गया। यात्री इस हादसे को टालने मे महती भूमिका निभाने का श्रेय ट्रेन के चालक दे रहे है और बता रहे है कि समय रहते ही ट्रेन के चालक ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित करने मे सफलता हासिल की। इस बीच डरे सहमे यात्रियों मे खलबली मची रही। ट्रेन रुकते ही आनन फानन मे यात्रियों ने छलांग लगा ट्रेन की पटरी पर आ गए, जिस वजह से कुछ यात्रियों को आंशिक चोटे लगी है।
जानकारी के मुताबिक जयनगर से दानापुर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन समस्तीपुर ~ मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गति मे थी। इसी बीच पूसा रोड व दुबहा स्टेशन के बीच चेयर कार से धुँआ उठन लगा। उठते हुए धुआं को देखकर ट्रेन चालक ने सूझबुझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया तथा अन्य रेल कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पाने मे सफलता हँसिल की। वही उठते धुआं को देखने के बाद यात्रियों की बेचैनी बढ़ गई और लोग आनन फानन मे ट्रेन से बाहर कूदने लगे।

मौके पर मौजूद यात्रियों की माने तो ट्रेन यात्रियों को ट्रेन मे आग लगने की वजह से धुँआ उठने की बात जैसे ही समझ मे आई तो लोगो की बेचैनी बढ़ गई। लोग तेजी से बाहर निकलने की कोशिश मे जुटे थे इसी बीच ट्रेन की गति काफी धीमी हो गई और लोगो ने छलांग लगा दिया। बाद मे ट्रेन भी रुक गई और रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू भी पाया। इस बीच दर्जनों यात्रियों को आंशिक चोट लग गई। हलाकि किसी यात्री ने किसी भी तरह की कोई शिकायत कही भी नही की है। सूत्रों की माने तो चेयर कार के ब्रेक जूम मे आग लगी और तेज धुँआ निकलने लगा।
वही अधिकारिक सूत्रों ने आज करीब साढ़े दस बजे पूसा व दुबहा के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने व धुँआ निकलने की बातो को स्वीकार किया है।