उधार पेट्रौल देने से दुकानदार ने किया इंकार तो बदमाशो ने दाग दी गोली,घायल दुकानदार का अस्पताल में चल रहा ईलाज स्थिति गंभीर

Spread the love

मुजफ्फरपुर, स्थानीय संवाददाता : पुलिस की तमाम कोशिशो के वावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है | इलाके में पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बदमाशो ने एक दूकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया | बाद में परिजनों ने घटना की सुचना इलाके की पुलिस को देते हुए घायल शख्स को ईलाज के वास्ते शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है |

घटित घटना के सम्बन्ध में घायल युवक के परिजनों की माने तो देर रात आए बाइक सवार को उधार पेट्रौल नहीं देने के वजह से युवक को गोली मारकर मौके से बदमाश फरार होने में कामयाब रहा |

जानकारी के मुताबिक घटित घटना मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के गंगटी गाँव की बताई गई है | परिजन ने बताया है कि उनका किराना का दुकान है और शनिवार की रात उधार पेट्रौल नहीं देने की वजह से बाइक सवार बदमाशो से बकझक हो गई थी , जिसके बाद बदमाशो ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी |

इसी क्रम में रविवार को अहले सुबह बाइक सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और गोलियां दाग दी | घायल युवक की पहचान स्थानीय निवासी छोटू कुमार उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में की गई है |

वही घटना की सुचना मिलते ही हरकत में आयी मीनापुर थाना की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है | इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी का तर्क है कि घटित घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है |

Please follow and like us: