मुजफ्फरपुर : जिला अंतर्गत औराई थाना इलाके के महरौली गाँव मे एक ग्यारह वर्ष के नाबालिक की हत्या और झाड़ी मे मिले शव के बाद समूचे गाँव के लोगो मे न सिर्फ सनसनी फैल गई बल्कि सभी लोग स्तब्ध है। रविवार को घटित इस घटना के बाद परिजनों मे चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोगो से मिले जानकारी के मुताबिक मृतक विक्रम घर से पतंग उड़ाने के लिए अन्य बच्चो के संग अपने बथान पर गया था और अचानक लापता हो गया। जाते वक्त उसने अपनी माँ रूपा देवी से कहा था कि पतंग उड़ाकर थोड़ी देर मे आ जाऊंगा। लेकिन माँ को इस बात की भनक भी नही लगी कि रविवार का दिन विक्रम के जीवन की आखिरी दिन है।
स्कूल मे छुट्टी की वजह से घर से वह करीब सौ मीटर की दूरी पर पतंग उड़ाते हुए अचानक गायब हो गया। बाद मे उसका शव स्थानीय प्रहलाद साह के घर से उसका शव मिला। जिसके बाद परिजनों मे चीख पुकार मच गई। गले पर जख्म के मिले निशान से ऐसा प्रतीत होता है की गला रेतकर उसकी हत्त्या की गई है।
आनन फानन मे उसके शव को एक चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहाँ पर उसे मृत करार दिया गया। मृतक की चाची रागिनी ने बताया कि वह दो भाईयो मे बड़ा था तथा महरौली मध्य विधालय मे पांचवी वर्ग का होनहार छात्र था। नाबालिक की मौत की खबर जैसे ही आसपास के लोगो को मिली तो सभी के घरों मे चूल्हे तक नही जले और समूचे गाँव मे मातमी सन्नाटा पसर गया।