अलाव के लिए 7883 किग्रा से अधिक लकड़ी का किया गया वितरण

Spread the love

बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच बीच जिले में 1266 कम्बलों का किया गया वितरण

ठंड से बचाव के लिए 130 से अधिक स्थलों पर की गई अलाव की व्यवस्था

दरभंगा ( बिहार ):- शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी,दरभंगा राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रखंडों के चयन स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 130 से अधिक स्थलों पर संबंधित अंचल अधिकारी के माध्यम से अलाव की व्यवस्था की जा रही है।

दरभंगा नगर निगम अंतर्गत 40 जगह, दरभंगा प्रखंड अंतर्गत 07 जगह, बहादुरपुर में 03, हायाघाट में 08, हनुमाननगर में 03, बहेड़ी में 04,सिंहवाड़ा में 05 जगह, जाले में 05,केवटी में 06, मनीगाछी में 06 जगह, तारडीह में 06,बेनीपुर में 06 जगह, अलीनगर में 03 जगह, बिरौल में 06, किरतपुर में 04, घनश्यामपुर में 04,गौड़ाबौराम 08,कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 05, लगभग 130 जगहों पर अलाव जलाए गए हैं।

अब तक जिले इस मद में ₹8लाख की राशि आवंटित की गई है *इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जिले में 06 लाख 24 हजार 800 रुपये,18 अंचलाधिकारियों को के बीच राशि उपवंटित की गई है। इसके तहत बड़े प्रखंडों को 55000 से लेकर छोटे प्रखंडों को 18000 की राशि उपावंटित राशि अंचलाधिकारी को भेजी गई है। इसके माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के बीच अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

वही गरीब व्यक्तियों को बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए अलाव के अलावा काफी संख्या जिला प्रशासन दरभंगा के द्वारा कम्बल का वितरण भी किया गया है । जिले में 1266 कम्बलों का वितरण किया गया। प्रतिदिन गरीबी व्यक्तियों के बीच कमल का वितरण किया जा रहा है।,अलाव के लिए 7883 किग्रा से अधिक लकड़ी का वितरण किया गया है।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights