पांच हथियारबंद संदिग्ध अपराधियों के साथ पुलिसकर्मियों की मुठभेड़ , तीन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार अन्य दो फरार

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, दिल्ली ; इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि रोहिणी जिलान्तर्गत बुध विहार थाना की पुलिस टीम और हथियारबंद अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के बाद बुध विहार थाना की पुलिस टीम को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस की टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है. वही अन्य दो अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

जानकारी के मुताबिक बुध विहार थाना के एसएचओ करुणा सागर को पांच अपराधियों के भ्रमणशील होने की गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी . जिसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रीय हुई पुलिस टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. वही जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ गोलियां चलाई जिसमे दो अपराधियों को गोली लगी और घायल हो गया. दोनों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले में कुल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अन्य अपराधी फरार होने में कामयाब रहा . मौके से फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश डाल रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी गोगी गिरोह का सदस्य है.

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights