प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से की मुलाकात

Spread the love

नई दिल्ली : आज शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के बीच औपचारिक मुलाकात हुई । इस क्रम में पीएम ने भारत ~ ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच हाल ही में सम्पन्न एफटीए का भी उल्लेख किया । साथ ही साथ उन्होंने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को ब्रिटेन द्वारा दिए गए समर्थन की भी सराहना की ।

इस संबंध में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि ” ब्रिटेन के विदेश मंत्री श्री डेविड लैमी से मिलकर प्रसन्नता हुई, हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में उल्लेखनीय प्रगति में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करता हूं , जिसे हाल ही में सम्पन्न हुए एफटीए से और मजबूती मिली है । सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में ब्रिटेन के समर्थन की सराहना करता हूं ।”

यहां बताते चले कि इससे पूर्व शनिवार को भारत सरकार के विदेश मंत्री एस.जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश सचिव के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई थी । इस मामले की जानकारी साझा करते हुए भारत सरकार के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है । साझा किए गए जानकारी में विदेश मंत्री ने कहा है कि

“आज दिल्ली में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मिलकर खुशी हुई । पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की ब्रिटेन द्वारा कड़ी निंदा और आतंकवाद से निपटने में समर्थन की सराहना करता हूं । हमारी बातचीत व्यापक रणनीतिक साझेदारी द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण प्रगति पर केन्द्रित थी । इस बात पर सहमति हुई है कि जैसे जैसे हमारा सहयोग बढ़ता रहेगा ,नए अवसर सामने आएंगे । वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों के साथ साथ बहुपक्षीय मंचों पर भी सहयोग पर भी चर्चा हुई है ।”

बैठक के दौरान ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने हाल ही में हुए पहलगाम में आतंकवादी हमला को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद से निपटने में ब्रिटेन के समर्थन को दोहराया । लैंमी ने भारत ~ ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता में हाल की प्रगति के बारे में भी बात की और बढ़ते शिक्षा और व्यापार क्षेत्र को रेखांकित किया ।

आगे पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए लैमी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दुखद है कि हमारी पिछली मुलाकात के बाद एक भीषण आतंकवादी हमला हुआ है और मेरे प्रधानमंत्री चाहते है कि मैं एक बार फिर ब्रिटेन की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करू तथा आतंकवाद के खतरे से समग्र तरीके से निपटने के लिए भारत के साथ मित्रता का हाथ बढ़ाऊं और समर्थन दूं ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights