इलाके में भ्रमणशील एसडीएम से जदयू के कथित नेता ने मांगी रंगदारी,शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को उठाया

Spread the love

मुजफ्फरपुर: समूचे देश में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई जा रही थी । इसी बीच कर्तव्य क्षेत्र में भ्रमणशील अनुमंडल पदाधिकारी को एक कथित नेता ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर न सिर्फ रंगदारी की मांग कर दी बल्कि धमकियां भी दी । जिसके बाद परिस्थितिजन्य एसडीएम ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी ।वहीं शिकायती आवेदन मिलते ही हरकत में आई पुलिस की टीम ने आरोपी को अरेस्ट करने में कामयाबी हासिल की है ।

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिला के पूर्वी अनुमंडल में पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार 15 अगस्त की शाम करीब आठ बजे इलाके के पताही गांव की ओर भ्रमणशील थे । उसी क्रम में के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था ।भेजे गए मैसेज में रंगदारी की मांग और धमकी लिखा था । जिसके तत्काल बाद एसडीओ अमित कुमार ने मामले की लिखित सूचना सदर थाना पुलिस को दी ।

वहीं एसडीएम अमित कुमार से शिकायती आवेदन प्राप्त होने के बाद हरकत में आई सदर थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार की है ।आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्राधीन पताही जगन्नाथ गांव निवासी संजीव कुमार राजन के रूप में की गई है । समूचे मामले में खास बात यह है कि एसडीएम को धमकी देनेवाले आरोपी की राजनीतिक ताल्लुकात सत्तासीन पार्टी जदयू से है । वह पूर्व में जिला जनता दल यूनाइटेड में किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारी रहा है ।

हलांकि मामला प्रकाश में आने के बाद जिला जनता दल यू के जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह पूर्व में किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारी थे , लेकिन वर्तमान में पार्टी से उनका कोई सरोकार नहीं होने का दावा करते हुए पार्टी नेता मानने से साफ साफ इंकार कर दिया है ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights