पुलिस वाहन देख भागने की कोशिश में जुटे वाहन चालक ने ठोकर मारकर तोड़ दिया बिजली का खम्भा, परिचालन पर असर

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़ 24, मुजफ्फरपुर , बिहार डेस्क ; बिहार में शराब की अवैध तस्करी फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है | बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों को पकड़ने का जब खाका तैयार कर रही होती है | तब तक शराब तस्करी से जुडा गिरोह अपना पैतरा बदल लेता है | शराब तस्कर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम से बचने के लिए नित नए पैतरे की तैयारी में जुटा रहता है | हलाकि तस्करों के पीछे पड़ी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को भी कार्रवाई करने में सफलता मिलती रही है |

ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काँटी अंचल क्षेत्र के शहवाजपुर गाँव से जुडा है | यहाँ पर स्थित मठ के निकट से गुजर रही एक निजी वाहन के चालक ने सामने से आ रही पुलिस वाहन को देखकर अचानक भागने की कोशिश करने लगा और इसी क्रम में सीमांकन के वास्ते खडा पिलर को तोड़ते हुए बिजली के खम्भे को भी तोड़ दिया | आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक मौके पर पुलिस पहुँच चूँकि थी | इस बीच वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार होने की कोशिश भी करने लगा तभी पुलिसवालों ने उसे तत्काल हिरासत में लेते हुए थाना ले गए |

इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बैंक सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की गश्ती वाहन श्रीसियाँ की तरफ से बझिला रेलवे गुमटी की तरफ जा रही थी | इसी बीच एक बगैर नंबर प्लेट की स्कार्पियो वाहन विपरीत दिशा से आती देख पुलिस वाहन के चालक शक के आधार पर गाडी रोक दी | पुलिस वाहन रुकते ही स्कार्पियो चालक तेज गति गाडी पीछे कर भागने की कोशिश करने लगा जिस वजह से पहले बिजली के खम्भा में ठोकर लगी और वह टूटकर बीच सड़क पर झुलने लगा उसके सीमांकन वाले पिलर में ठोकर मारी और तोड़ दिया | इस दौरान उक्त रास्ते पर वाहनों का गुजरना मुश्किल सा हो गया है ।

मौके पर मौजूद काँटी थाना पुलिस की गश्ती में शामिल टीम ने जाँच के दौरान वाहन में शराब मिलने के बाद वाहन को जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले गई है | स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि पकडे गए व्यक्ति की पहचान चालक के रूप में की जा सकती है | हलाकि इस मामले में को लेकर कांटी थाना के कोतवाल से उनके सरकारी मोबाइल नंबर 9431822350 पर बुधवार को करीब 02: 15 बजे सम्पर्क स्थापित कर उनका पक्ष जानने की कोशिशे की गई लेकिन कोतवाल ने फोन कॉल रिसीव नहीं किया है , जिस वजह से उनका पक्ष जाना नहीं जा सका है |

यहाँ बताते चले की कांटी थाना के कोतवाल ही नहीं बल्कि कुढनी , तुर्की आदि थाना में मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल के अधीन पदस्थापित ऐसे कई थाना के कोतवाल है जो किसी भी मामले को लेकर फोन कॉल करने पर रिसीव नहीं करते | सूत्र बाते है कि ऐसे चाँद मुट्ठी भर लोगो पर बड़े साहब की मेहरबानी है जिस वजह से कुछ अधिकारी फोन काल रिसीव नहीं करते |

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights