रहस्मयी परिस्थितियों में लापता नमन की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने किया हाइवे जाम

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, बिहार डेस्क : मुजफ्फरपुर में सुबह सुबह रामदयालुनगर के लोगो ने मुजफ्फरपुर ~ पटना हाइवे पर जाम लगाकर यातयात परिचालन बाधित कर दिया । हाथों में बैनर और सड़क पर बैठे लोगो ने शासन पर गंभीर आरोप लगा रहे है । साथ ही साथ लापता नमन की बरामदगी की भी मांग कर रहे है ।

जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदयालुनगर निवासी नमन सिंह बीते कई दिनों से लापता है । स्थानीय लोगो का कहना है की नमन अपने मित्र से मिलने थार गाड़ी से निकला था उसके बाद घर वापस नही लौटा । उसके बाद से नमन के परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे है ।

वही अब तक नमन का कोई अता पता नही चल सका है । परिजनों का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर तत्काल पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेने के बजाए टालू रवैया अपनाया । प्रशासन नमन को तलाशने में एक्टिव नहीं है । जबकि नमन की थार गाड़ी मुंगेर से बरामद हुई है और उसकी तलाश में भी पुलिस सभी संभावित स्थानों पर दबिश डाल रही है ।

मुजफ्फरपुर ~ पटना हाइवे जाम कर यातायात परिचालन बाधित होने की सूचना पर सदर थाना की पुलिस सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है । वही सड़क जाम कर रहे लोगो को समझाने बुझाने की कोशिश भी की जा रही है लेकिन स्थानीय लोग नमन की बरामदगी की मांग को लेकर अड़े हुए है । जाम की वजह से काफी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

Please follow and like us: