बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी भ्रमणशील एसएच 99 के मलाहार मोड पर 260 से 300 फीट डायवर्सन में कटाव का किया निरीक्षण

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, बिहार डेस्क : बिहार के पूर्णिया जिले में आयी बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगो पर जिलाधिकारी की पैनी नजर है । लगातार बाढ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील जिलाधिकारी गुरुवार को दलबल के साथ कई स्थानों पर जाकर निरीक्षण कर रहे है । वही अधिनस्थ पदाधिकारियों को यथोचित निर्देश भी दे रहे है । मंगलवार को पूर्णिया के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के द्वारा जिलाधिकारी के हवाले से एक बयान जारी कर कहा गया है कि जिलाधिकारी के द्वारा बाढ़ पीड़ितों और बाढग्रस्त इलाको में लगातार पैनी नजर रखी जा रही है ।

समाहरणालय पूर्णिया से प्राप्त खबर के मुताबिक पूर्णिया के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार (भा०प्र०से०) के द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है । जिला पदाधिकारी द्वारा वैसा प्रखंड में एसएच 99 के मलाहार  मोड पर 260 से 300 फीट डायवर्सन में कटाव का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के क्रम में सड़क के डायवर्सन में कटाव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संवेदक को चेतावनी दी गई थी तथा  मौके पर उपस्थित संवेदक को दो दिनों के अंदर कटाव का कार्य मरम्मत करने का निर्देश दिया गया था ।

वही जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता से मरम्मत कार्य के बारे में पृच्छा करने पर कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि एसएच 99 में कटाव का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा पूर्णिया को कटाव स्थल पर किए गए मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन द्वारा कटाव के मरम्मत का अवलोकन कर जिला पदाधिकारी को बताया गया की कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एसएच 99 में कटाव के कारण लोगो को हो रही परेशानी आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा एमडी, बीएसआरडीसीएल पटना से इसे त्वरित रूप से मरम्मत कराने का अनुरोध किया था।

एसएच 99 क्षेत्र को  किशनगंज, बहादुरगंज, अररिया, नेपाल, ठाकुरगंज से जोड़ता है। सड़क में कटाव से 1.5-2लाख की आबादी प्रभावित थी।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी सड़को का लगातार निगरानी करने तथा जरूरत होने पर मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। मौके पर निदेशक डीआरडीए पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी, जिला  आपदा प्रबंधन शाखा पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us: