पति को छोड़ आशिक संग घर बसाने के कुचक्र में मां की ममता हुई कलंकित , महिला ने ही बेटी की हत्या कर सूटकेस में शव को बंदकर फेंका, पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुजफ्फरपुर : शहर के एक मुहल्ले में गुरुवार को एक सूटकेस में बंद 03 वर्षीया बच्ची का शव पुलिस ने स्थानीय लोगो की सूचना के बाद बरामद की । इस घटित घटना की जानकारी के बाद आसपास के मुहल्ले में हड़कंप मच गया । स्थिति को देखते हुए सक्रिय हुई इलाके की पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाई और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी ।

kebnews24

पुलिसिया तफ्तीश के क्रम में घटनास्थल के निकट ही किराए पर रह रहे मनोज कुमार और उसकी पत्नी काजल कुमारी के तीन वर्षीया पुत्री मिस्टी कुमारी के रूप में शव की पहचान की गई । ट्रॉली बैग भी दंपत्ति की ही थी । मृतका के पिता ने मनोज ने पत्नी पर ही हत्या की आशंका जताई , जिसके बाद पुलिस ने मृतका की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की । पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गई और अपनी पुत्री की हत्या की बात कबूल कर ली ।

मामला शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की है । मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) अवधेश सरोज दीक्षित समूचे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए जानकारी साझा की है । एसपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतका की मां काजल का प्रेम प्रसंग पिछले एक वर्ष से रामपुर हरि थाना क्षेत्र के एक युवक से चल रहा है । प्रेमी युवक काजल से शादी करने के लिए तैयार था लेकिन बच्ची को रखने के लिए तैयार नहीं था । इस बीच आरोपी महिला क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर प्रभावित हुई और यह खौफनाक कदम उठाया ।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर काजल ने अपने पति मनोज को दूरभाष पर बताया कि वह अपने मौसी की बर्थ डे पार्ट में अपनी बेटी को लेकर जा रही है । अगले दिन तीन वर्षीया मिस्टी का शव लाल रंग के ट्रॉली में कूड़े की ढेर पर मिली और इस बीच आरोपी काजल फरार हो गई । साथ ही साथ अपने सारे गहने,आधार कार्ड व अन्य सामान भी साथ ले गई और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया ।

पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने काजल का फोन लोकेशन ट्रेस की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोमवार को उसे रामपुर हरि थाना क्षेत्र स्थित उसके आशिक के घर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की । पुलिस को उसने बताया की आशिक के संग रहने में बच्ची बाधक बन रही थी ,क्योंकि प्रेमी ने दो टूक कहा था बच्ची के साथ उसे स्वीकार नहीं करेगा ।

वही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन करते हुए तफ्तीश शुरू की थी । एफएसएल की टीम ने उसके घर से कई सबूत इकट्ठा किए थे । आरोपी काजल ने पुत्री की हत्या चाकू से कत्ल करके करने और सूटकेस में बंद कर फेकने की बात कबूल कर ली । साथ ही साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर ली है ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights