नवनियोजित 05 महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं वन स्टॉप सेंटर के दो कर्मियों को जिलाधिकारी ने दिया नियोजन पत्र,कर्मियों में हर्ष व्याप्त

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, सारण (बिहार) : यहां के जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कहा है कि समाज कल्याण विभाग के तहत समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत सारण जिला में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है।

वही 27 महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत पहले ही नियोजन पत्र दिया गया है। वही अन्य नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं के दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी पूरा हो चुका है। इनमें से आज उपस्थित 05 महिला पर्यवेक्षिकाओं क्रमशः कुमारी श्वेता सिंह,कुसुम शर्मा, रितु कुमारी, कुमारी अंजली एवं ज्योति नवीन को आज जिलाधिकारी अमन समीर ने नियोजन पत्र वितरित किया।

इसके साथ ही वन स्टॉप सेंटर में नवनियोजित मनोसामाजिक परामर्शी कुमारी शैलजा एवं कार्यालय सहायक प्रियरंजन कुमार को भी जिलाधिकारी ने नियोजन पत्र दिया।

Please follow and like us: