खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, पटना: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री और पार्टी के प्रधान महासचिव श्याम रजक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही महासचिव के पद से त्याग पत्र दे दिया है । पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को भेजे त्याग पत्र भावुक श्याम रजक ने इशारों ही इशारों में बहुत कुछ लिखा है । वही त्याग पत्र भेजने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर त्याग पत्र की कॉपी शेयर की गई है ।
इधर पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री श्याम रजक का अगला कदम क्या होगा , इस बात को लेकर सभी की निगाहे टिकी हुई है । राजनीतिक पंडितों की माने तो एक सप्ताह पूर्व पूर्व मंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने गए थे और एक सप्ताह बाद इस्तीफा सौप दिया है । वही कयास लगाए जा रहे है कि श्याम रजक फिर से जदयू में शामिल होंगे ।
हलाकी पूर्व मंत्री का अगला कदम क्या होगा , इस बात को लेकर मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो वह सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बचते रहे और उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि एक सप्ताह के अंदर सब कुछ क्लियर हो जाएगा । पार्टी सुप्रीमो को भेजे गए त्याग पत्र में पूर्व मंत्री ने लिखा हैं कि , ”मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे , मैं रिश्तेदारी निभा रहा था ।”
इस्तीफे के बाद बोले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
वही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक के इस्तीफे को लेकर पूर्व सीएम लालू प्रसाद के पुत्र सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है । तेजस्वी यादव ने कहा है कि श्याम रजक जहां भी जाएं, अच्छे से रहे । यह कोई बड़ी बात नहीं है , चुनाव आ रहा है , सब अपना अपना काम देखे ।वही जेडीयू के काम को लेकर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो काम हम किए है , वो जदयू नही कर रही है । इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ।
यहां बाते चले कि इससे पहले श्याम रजक जदयू में थे और उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देकर राजद का दामन थामा था । उन्हें उम्मीद थी कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद फुलवारीशरीफ से टिकट देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।