खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24, मुजफ्फरपुर [ बिहार] ; जिनके कंधो पर समाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है और समाज के उसी जिम्मेदार रक्षको पर जब असमाजिक तत्व जानलेवा हमला करने लगे तो इलाके के सुरक्षा व्यवस्था पर न सिर्फ सवाल उठना लाजमी है बल्कि कानून व्यवस्था को भी गंभीर चुनौती देने जैसा इंगित करता है.
ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहाँ पर बोचहां थाना की पुलिस टीम एक घटना की तफ्तीश के मद्देनजर पहुंची थी . इसी क्रम में स्थानीय लोगो ने ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया . इस हमले में एक सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए . सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक बीते शाम एक मारपीट की घटना की जाँच करने बोचहां थाना की पुलिस टीम मझौली गाँव पहुंची थी ,तभी भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया . हमले की भयावहता को देखते हुए पुलिस वाहन का चालक रिवर्स गेयर में करीब तीन किलोमीटर तक गाडी को भगाते रहा और और बाइक सवार हमलावर खदेड़ते रहा. इस दौरान सैप जवानो से हथियार छिनने की कोशिशे भी की गई.
वही इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बातचीत के क्रम में पुलिस टीम पर हमला की घटना को स्वीकार किया है . साथ ही साथ कोतवाल ने यह भी बताया है कि पुलिस टीम पर हमला करने के मामले को पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.
यहाँ बताते चले कि बिहार में पुलिस टीम पर हमले का सिलसिला फ़िलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है . इससे पहले अररिया और मुंगेर में भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दो पुलिस अवर निरीक्षक का जान ले ली थी.