खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24, गया [ बिहार ] ; बिहारशरीफ से श्राद्ध कर्म से लौट रहे लोगो की वाहन गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार गई. जिसके बाद एक ही परिवार के चार लोगो की जान चली गई . हादसा सोमवार की रात करीब 12 बजे की है. खिजरसराय के दखिनगांव के निकट पुल से गुजरते वक्त स्कार्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी,जिसके बाद किसी तरह वाहन का चालक बाहर निकला और बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा . वाहन चालक के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर नजदीक के होटल पर मौजूद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे तथा गाँववालो का मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को भी मामले से अवगत कराया. वही जानकारी मिलने के बाद गाँव के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे . इसी बीच इलाके की पुलिस टीम भी पहुँच गई.
पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से जेसीबी मंगाकर तालाब से वाहन निकलवाने में तो सफलता हांसिल कर ली मगर उसमे सवार सभी चार लोगो की जाने दम घुटने की वजह से जा चुकी थी. मृतकों में शहवाजपुर गांव के प्रमुख किसान करीब 43 वर्षीय शशिकांत शर्मा,उनकी 40 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी,17 वर्षीय पुत्र सुमित आनंद और 05 वर्षीय पुत्र बालकृष्ण शामिल है. स्थानीय लोगो के मुताबिक शशिकांत शर्मा अपने इलाके के प्रमुख किसानो में से एक थे. उनका बड़ा पुत्र सुमित आनंद राजनितिक गतिविधियों से सम्बन्ध रखता था और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा था. वही मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने जब चारो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने यह कहकर आतुर वाहन को रोक दिया कि जब परिवार में कोई बचा ही नही है तो पोस्टमार्टम का औचित्य क्या है ?
बाद में मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने सभी को समझा बुझाकर म्ममले को शांत करने में सफलता हांसिल की. इधर इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद शशिकांत की वृद्ध मां की तबियत और बिगड़ गई है.जानकारी के बाद प्रशासनिक अधिकारियो ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया . गाँव में शोक की लहर व्याप्त है तथा मामले की तफ्तीश की जा रही है.