बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, जमुई ( बिहार ) : मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की तथा वांछित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों में तेजी लाएं और जनहित कार्य किया जाए l

बैठक में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल के साथ समीक्षा होने वाले विभागों के कार्यालय प्रधान उपस्थित थे। तथा मुख्य सचिव द्वारा देय निर्देशों को आत्मसात किया। विदित हो कि मुख्य सचिव बिहार के द्वारा महीने के प्रत्येक मंगलवार को पूर्व से निर्धारित विभागों की समीक्षात्मक बैठक की शुरुआत की गई है।

आज की बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, श्रम विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा खाद, उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग समेत कई विभाग के कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव के द्वारा की गई तथा प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता ने जिले में उक्त विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

आयोजित बैठक की समाप्ति के बाद जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता ने विभिन्न विभागों तथा सम्बंधित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यों को पूरा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार और पारदर्शी रहने का निर्देश दिया। तथा विभागीय पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

मौके पर अपर समाहर्ता ने सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि किसी भी सूरत मे अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में अपर समाहर्ता के साथ सभी सम्बंधित पदाधिकारी विडियो कांफ्रेंस में उपस्थित थे l

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights