खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुजफ्फरपुर ( बिहार ) : जिले के महिला थाना परिसर में अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के निकट की एक महिला आंशिक रूप से जख्मी अवस्था में पुलिस से गुहार लगाती नजर आई । वहीं महिला की गुहार के बाद एक्टिव हुई महिला थाना की पुलिस टीम तत्काल उसे लेकर मामले की पड़ताल में जुट गई ।
पीड़िता के मुताबिक वह चार बच्चों की मां है तथा बीती रात करीब साढ़े दस बजे उसके एक बच्चा का विवाद पड़ोस के एक बच्चा से हो गया ।

जिसकी जानकारी मिलते ही वह बच्चों का विवाद सुलझाने पहुंची तभी उसके पड़ोसियों ने न सिर्फ उसके साथ छेड़खानी की बल्कि दुष्कर्म करने का भी असफल प्रयास किया । वहीं पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर मौके पर पति व एक चचेरी ननद की भी जमकर धुनाई की गई । महिला के द्वारा तत्काल मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई ।
वहीं जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा पीड़िता को इलाज कराने के बाद अहियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराने की बाते कह वापस हो गई । जिसके बाद आज शनिवार को पीड़िता अपने बच्चों के लिए बिस्किट लाने जा रही थी तभी आरोपियों ने घेर उसके साथ मारपीट किया तथा चाकू से प्रहार कर आंशिक रूप से घायल कर दिया ।

जिसके बाद पीड़िता महिला थाना के आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है । वहीं मामले को लेकर महिला थाना अध्यक्ष अदिति कुमारी ने कहा है कि महिला की तहरीर पर पुलिस टीम समूचे मामले की जांच के जुटी है । जांचोपरांत सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।