बिहार: मुजफ्फरपुर मेंअपराधियो ने देर रात गोली मारकर चार लोगो को किया जख्मी, घायलों को इलाज के लिए कराया गया अस्पताल में भर्ती

Spread the love

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की तमाम कोशिशों के वावजूद गोलीबारी की वारदात थमने का नाम नही ले रही है । बड़े ही आसनी से अपराधकर्मी गोलीबारी की घटना का अंजाम देकर मौके से नौ दो ग्यारह होने में कामयाब हो जा रहा है ।

ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर गांव से सामने आया है । यहां पर बीती देर रात अपराधियो ने चार लोगों को गोली मार दी । वारदात के बाद स्थानीय लोगो मे भय व दहशत का माहौल कायम है । वही स्थानीय लोगो ने वारदात की जानकारी कटरा थाना पुलिस को दी ।

वही वारदात की जानकारी के बाद कटरा थाना के कोतवाल अभिषेक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को उपचार के वास्ते निजी अस्पताल में भर्ती कराया है ।
वही अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया है , जबकि घायल तीन लोगों का ईलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है ।

घटित घटना के सम्बंध में कटरा थाना के कोतवाल अभिषेक कुमार ने स्वीकारते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है । समूचे मामले की पड़ताल पुलिस टीम कर रही है ।
वही देर रात वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके के सहायक पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित भी अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया ।

Please follow and like us: