खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, शिवा सिंह ~ बिहार डेस्क : प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले में शराबबंदी कानून के तहत जिला पुलिस बल और उत्पाद विभाग की टीम लगातार प्रयासरत है ।
समय दर समय शराब विक्रेताओं तथा सेवन करने वालो के विरुद्ध उत्पाद विभाग और जिला पुलिस बल की टीम लगातार कार्रवाई करती रही है। वावजूद पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देकर शराब कारोबारी शराब के धंधे से बाज नहीं आता । उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश डालकर की है ।

इसी क्रम में एक बार फिर बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कई अड्डो पर दबिश डालकर करीब दो दर्जन लोगो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़े लोगो में 11 शराब कारोबारी और 13 पियक्कड़ भी शामिल है। सभी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया । जहां पर न्यायालय के आदेशानुसार अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

इस मामले को लेकर उत्पाद विभाग के सहायक उप आयुक्त विजय शेखर दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है । तथा इसकी सफलता के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से 11 शराब कारोबारी और सेवन करनेवालो 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया है । इस तरह की कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेगी ।
आगे उप आयुक्त ने आमलोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर शराब का भंडारण, बिक्री और सेवन से संबंधित सूचना उत्पाद विभाग को दे , सूचना देनेवालो का नाम और पता गोनीय रखा जाएगा ।