बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के दौरान अब तक 105 लोगों की मौत , कर्फ्यू जारी ~ भारतीयों की सुरक्षा को लेकर उपजे गंभीर सवाल ?

Spread the love

बांग्ला देश के नरसिंगड़ी जिले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के एक गुट ने जेल पर बोल दिया दावा और लगा दी आग ।

बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण कोटे की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन ने हिसंक रुख अख्तियार कर लिया है । अब तक इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान करीब 105 लोगों की मौत हो चुकी है । इस मामले को लेकर वहां की सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए कर्फ्यू लगा दिया है । साथ ही साथ स्थिति को नियंत्रण करने के लिए जगह जगह सेना की तैनाती की गई है । बांग्ला देश के प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा यह ऐलान किया गया है ।

एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्ला देश में कर्फ्यू लगाने से पहले भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने दावा बोला था । उन्होंने जगह जगह आगजनी और पत्थरबाजी के साथ साथ तोड़फोड़ भी किया है । वहां के अस्पतालों से साझा की गई जानकारी के मुताबिक अब तक 105 लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह भी खबर सामने आई है कि मध्य बांग्ला देश के नरसिंगड़ी जिले में प्रदर्शनकारी छात्रों ने शुक्रवार को एक जेल पर धावा बोल दिया और आग लगाने से पहले जेल में रह रहे सैकड़ों कैदियों को मुक्त करा लिया । वहीं इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि “कैदी जेल से भाग गए और प्रदर्शनकारियों ने जेल में आग लगा दी । मैं कैदियों की संख्या नहीं जानता लेकिन ये सैकड़ों में होगी ।”

विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन सोमवार को तेजी से बढ़ गया ,जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई । देश में बिगड़ती हालात ने अधिकारियों को ट्रेन और बस सेवाओं को रोकने के साथ ही देश भर में स्कूलों,कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद करने के लिए विवश कर दिया ।

भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्ला देश का इसे आंतरिक मुद्दा बताया

वहीं इस मामले को लेकर भारत ने बांग्ला देश में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन को बांग्ला देश का आंतरिक मुद्दा बताया है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि वहां 15000 हजार भारतीयों के रहने की वजह से स्थिति पर करीब से नजर रख रहे है । आगे रणधीर जयसवाल ने यह भी कहा कि ये बांग्ला देश का आंतरिक मामला है ।

भारतीयों की सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्री एस. जयशंकर खुद ही इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे है । भारत बांग्लादेश में रहनेवाले अपने नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा और जरूरतों के हिसाब से एडवाइजरी जारी कर चुका है । भारत बांग्लादेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights