पानी भरे गड्ढे से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका – तफ्तीश में जुटी पुलिस

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, स्थानीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर (बिहार) : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक लापता युवक का शव बरामद होने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई । जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई । इसी बीच स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी ।

वहीं जानकारी मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल भेज दी है । मृतक की पहचान जियालाल चौक निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गई ।

यहां बताते चले कि एक अपार्टमेंट के बगल के गड्ढे में विकास का शव मिला है । परिजनों के मुताबिक बीते शाम से विकास अपने घर से बाजार समिति गया था और लापता हो गया था ।जिसके बाद से ही परिजनों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी । इसी बीच विकास का शव आज पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ । परिजनों को आशंका है कि विकास की हत्या अन्यत्र कर शव को यहां फेक दिया गया है ।

फिलहाल स्थानीय पुलिस पदाधिकारी सीधे तौर पर कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है। इसके पीछे पुलिस पदाधिकारी का तर्क है कि परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सभी संभावित बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है । जांचोपरांत समुचित कार्रवाई की जाएगी ।

Please follow and like us: