दरोगा बाबु थाना परिसर में मना रहे थे शराब पार्टी तभी एसपी के फरमान के बाद शराब पार्टी मना रहे दरोगा बाबु के साथ दो चौकीदार सहित एक अन्य गिरफ्तार

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, बिहार : शराबबंदी वाले बिहार के एक थाना में पदस्थापित बिहार पुलिस का सब इन्स्पेक्टर अपने थाना के चौकीदार सहित अन्य लोगो के साथ प्रतिबंधित शराब की पार्टी मना रहा था | इसी बीच चौकीदार संग दरोगा के द्वारा शराब पार्टी मनाए जाने कि भनक जिला पुलिस बल के कप्तान को लगी तो कप्तान ने थाना कोतवाल को यथोचित कार्रवाई का फरमान जारी किया | जिला पुलिस बल के कप्तान के फरमान के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल ने सहकर्मी दरोगा, चौकीदार सहित अन्य दो लोगो को तत्काल गिरफ्तार कर मामले की जानकारी पुलिस कप्तान को दी |

दरोगा का कारनामा सामने आने के बाद बिहार पुलिस और शराबबंदी कानून कि एक बार फिर से भद्द पीट गई | जिसके कंधो पर शराबबंदी कानून को धरातल पर लागू करने की जिम्मेदारी है , जब वही अपने सहयोगियों के साथ थाना परिसर में ही शराब पार्टी मानने लगे तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह न सिर्फ शराबबंदी कानून का मजाक उड़ा रहा है बल्कि इसे स्वीकार नहीं कर रहा है | फिलवक्त वह कानून के शिकंजे में है |

यह गंभीर मामला बिहार के कैमूर जिला से सामने आया है | कैमूर जिला पुलिस बल के अंतर्गत सोनहन थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन सिंह थाना के चौकीदार  चन्द्रदीप और अमरेन्द्र सहित एक अन्य युवक के साथ थाना परिसर में ही शराब पार्टी मना रहा था | इसी बीच किसी ने कैमूर जिला पुलिस बल के कप्तान { S.P.} ललित मोहन शर्मा को मामले कि जानकारी दे दी | वही जानकारी मिलने के बाद एसपी ललित मोहन शर्मा ने तत्काल भभुआ थाना के थानेदार मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश जारी किया |

एसपी के फरमान के बाद गठित पुलिस टीम सोनहन थाना परिसर में दबिश डाली तो शराब पार्टी मनाते चार लोगो को देखकर दंग रह गई | तत्काल चारो को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल जांच कराई तो शराब सेवन की पुष्टि हो गई | इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कहा है कि उनके खिलाफ मध् निषेध अधिनियम के अंतर्गत सदर थाना में मामला पंजीकृत कराया गया है | साथ ही साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी |

वही थाना परिसर में शराब पार्टी करते वर्दीधारी पहरुओ की हुई गिरफ्तारी के ग्रामीणों में भी जबरदस्त आक्रोश है | ग्रामीणों का कहना है कि कैमूर में खुलेआम शराब की बिक्री जोरो पर है | अब तो खुद पुलिसवाले ही शराब पीते पकडे गए है ,ऐसे में प्रशासन से अपील है कि शराब माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करे |

Please follow and like us: