मध्य प्रदेश : यहाँ के ग्वालियर शहर के उपनगर मुरार स्थित बड़ागांव पवनसुत कॉलोनी निवासी एक विवाहित महिला प्रियंका (बदला हुआ नाम ) मुरार थाना पहुंची और अपने ही पति के दोस्त पर गंभीर आरोप लगाई है । महिला मूल रूप से बिजौली की रहनेवाली है । कुछ दिनों पहले उसकी पहचान पति के दोस्त विनोद पाल से हुई थी । इसी क्रम में विनोद पाल उसके घर आने जाने लगा । कुछ महीने पहले विनोद पाल उसे तिघरा घुमाने की बात कहकर ले गया और वहां पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया ।
इस दौरान विनोद ने उसके कई फोटो और वीडियो बना लिया । जिसका महिला ने विरोध किया मगर उसने नही माना । उसके बाद विनोद फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है ।
महिला ने पुलिस को दिए बयान में यह जानकारी दी है कि कुछ माह पहले रक्षाबंधन के वक्त जब वह मायके से ससुराल जा रही थी तो ऑटो से बड़ागांव पहुँचने पर उससे विनोद की पुनः मुलाकात हुई । आरोपी विनोद ने बताया कि वह उसे ससुराल छिड़ देगा । लेकिन ससुराल छोड़ने के बजाए वह सुनसान जगह पर ले गया और फिर दुष्कर्म किया । उस क्रम में महिला द्वारा विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दिया ।
तब से आरोपी महिला को लगातार परेशान करने लगा । अब जब पति के दोस्त ने सारी हदें पार कर दी तो पीड़िता ने मामले से पति को अवगत कराते हुए मुरार थाना पहुंच गई । यहां पर उसने पति के दोस्त विनोद पाल के खिलाफ तहरीर दी है ।
इस मामले में मुरार थाना के कोतवाल ने कहा है कि महिला से प्राप्त तहरीर को पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली गई है मगर आरोपी फरार है , जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।