संतोष कुमार,कांटी , खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, बिहार : प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव में स्थित बगीचे में एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद आसपास के लोगो मे हड़कम्प मच गया । बगीचे में शव मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई तथा इलाके की पुलिस को मामले की जानकारी दी है । वही जानकारी मिलते ही हरकत में आई कांटी थाना की पुलिस टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
जानकारी के मुताबिक कांटी थाना इलाके के मधुवन गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब लोगो को पता चला कि एक अनजान युवक का शव बगीचे में पड़ा है । जानकारी के बाद लोगो का हुजूम शव देखने के लिए उमड़ पड़ा । वही मौजूद लोगों के द्वारा शव की पहचान नही की जा सकी है ।
वही इस बाबत स्थानीय लोगो मे चर्चा है कि युवक की हत्या गला रेतकर की गई है । फिलहाल पुलिस समूचे मामले पर पैनी नजर रखते हुए मामले की तफ्तीश में जुटी है । पुलिस के समक्ष शव की पहचान और हत्या के कारणों तक पहुँचना सबसे बड़ी चुनौती है ।
इस बाबत कांटी थाना के एक पुलिस पदाधिकारी का कहना है । समूचे मामले पर पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है । जांचोपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक अग्रेतर की सभी कार्रवाई की जा रही है । फिलहाल शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराने के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया ।