सीतामढ़ी : डीएम और एसपी निकले इलाके में,भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर तैयारियों का लिया जायजा

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24,बिहार : लोकसभा निर्वाचन 2024 शांतिपूर्ण एव भयमुक्त आयोजन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ( D.M. )और जिला पुलिस बल के कप्तान (S. P.) इलाके में लगातार भ्रमणशील है । पदाधिकारी द्वय आज मंगलवार को भी विभिन्न इलाके में भ्रमणशील रहे । इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा बोखडा प्रखंड स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। बोखडा प्रखंड के चकौती टोला स्थित मतदान केन्द्र संख्या 333 ,मध्य विद्यालय चकौती द० भाग का निरक्षण किया गया।

डीएम ने स्थानीय बीएलओ से विगत चुनावों से सम्बंधित विटीआर की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित एसडीओ पुपरी एवं अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने उपस्थित आम लोगों विशेषकर महिला मतदाताओं से संवाद भी किया। उन्होंने महिला मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं से आगामी निर्वाचन में वोट देने की अपील भी की।

मेन रोड राढ़ी महदई चौक स्थित बनाये गए चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया।वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सन्दिग्ध वाहनो की चेकिंग के साथ शराब के आवा जाही पर भी कड़ी नजर रखने की हिदायत भी दी।डीएम ने स्पष्ठ कहा कि निर्वाचन कार्य मे अपने दायित्वो का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें।मौके पर एसडीओ पुपरी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us: