खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, बिहार डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के जमुई जिला से सामने आ रही है । खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां पर बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश डालकर नक्सल गतिविधियों के आरोपित सह छह वर्षों से हत्याकांड का फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा की है । इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी दी है ।
इस बाबत जमुई जिला से हमारे स्थानीय प्रतिनिधि ने खबर दी है कि चकाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 06 बर्षों से फरार चल रहे एक महिला नक्सली क़ो चीहरा थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित हंसीकोल से गिरफ्तार किया है। इस बाबत अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चकाई पुलिस क़ो गुप्त सूचना मिली थी कि चकाई थाना कांड संख्या 11/ 19 के प्राथमिक अभियुक्त तथा 6 साल से फरार नक्सली हंसीकोल निवासी सुमा राणा क़ो उसके घर के पास देखा गया।

वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।वहीं छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुमा राणा क़ो उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त द्वारा चीहरा थाना के गरुड़बाद निवासी गोलका उर्फ गुलाब अंसारी तथा उस्मान अंसारी के घर का दरवाजा तोड़ कर गोली मारकर हत्या करने एवं पति उस्मान क़ो बचाने के दौरान उसकी पत्नी सहदिरन खातून क़ो गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने तथा नक्सली पर्चा रखकर दहशत फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
आगे उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु भी छापेमारी चल रही है।जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जायेगा।इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ के अलावे चकाई थाना के पुलिस अवर निरीक्षक लाल बहादुर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मंजीत सिंह, डीआईयू शाखा जमुई, एस् टी एफ जमुई,चकाई थाना पुलिस बल शामिल थे।