अरुण कुमार साह,जिला ब्यूरो ~ शिवहर : यहां के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई । उसका शव हॉस्टल के कमरा में पंखा से लटका हुआ बरामद हुआ है । जिसके बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया । इस बात कॉलेज प्रबंधन ने स्थानीय थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी ।

जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना की पुलिस टीम ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है ।मृतका की पहचान आकांक्षा कुमारी के रूप में की गई है । शनिवार की रात करीब 10 बजे उसका शव पंखा से लटका हुआ मिला।
वह मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी तारकेश्वर प्रसाद शाही की पुत्री बताई गई है। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थीं। सहपाठियों के अनुसार, आकांक्षा का व्यवहार बेहद ही मिलनसार था। वह सभी से मैत्रीपूर्ण संबंध रखती थीं। घटना के दिन भी उन्होंने सामान्य रूप से कक्षाओं में भाग लिया था। उनकी अचानक मृत्यु से सभी स्तब्ध हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी के बाद जिला पुलिस बल के कप्तान स्थानीय थाना की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस उनके मित्रों और सहपाठियों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से कॉलेज में शोक का माहौल है।
