बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अधेड़ व्यक्ति की स्थानीय लोगो ने न सिर्फ जमकर खैरियत ली बल्कि बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुतबिक जिले के कांटी नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक अधेड़ व्यक्ति को स्थानीय लोगो ने घेरकर खूब खैरियत ली . आरोप है कि वह व्यक्ति एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था .
इसी बीच स्थानीय लोगो ने उसे पकड लिया और जमकर खैरियत ली . बाद में स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी कांटी थाना पुलिस को दी. वही स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के बाद हरकत में आई कांटी थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद भीड़ के चंगुल से हिरासत में लेकर थाना लौट गई . पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान कांटी नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के निवासी नंदन साह के रूप में की गई है.
वही मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी का तर्क है कि तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया गया . पीडिता की लिखित शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में अग्रेतर की कार्रवाई करेगी . वही इस मामले को लेकर कांटी थाना के कोतवाल से सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क स्थापित नहीं होने की वजह से उनका प्पक्ष जाना नहीं जा सका है .