खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24,मुजफ्फरपुर (बिहार ): शराबबंदी वाले बिहार मे शराबा तस्करी का धंधा फिलहाल थमने का नाम नही ले रहा है। एक तरफ बिहार पुलिस सहित उत्पाद विभाग की टीम प्रतिबंधित शराब की तस्करी को रोकने के लिए माकुल करवाई करने मे जुटी है तो दूसरी तरफ शराब की तस्करी मे शामिल लोगो के द्वारा नित नए हंथकंडा अपनाकर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम के आँखों मे धूल झोक कर प्रतिबंधित शराब की तस्करी किए जाने का सनसनीखेज खुलासा पुलिसिया कारवाई के बाद हुई है।
समूचा मामला मुज़फ्फरपुर के अहियापुर थाना इलाके के बखरी गाँव के निकट से सामने आया है। यहाँ पर जिला पुलिस बल के अधीन पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों ने एक गैंस टैंकर को जप्त करते हुए उसमे से भारी मात्रा मे तस्करी की जा रही प्रतिबंधित शराब के साथ ही तस्करी के आरोप मे हरियाणा के तीन लोगो को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हाँसिल की है।
इस मामले को लेकर जिला पुलिस बल के वरीय पुलिस कप्तान के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अहियापुर थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते पांच तारीख को अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी चौक के निकट एक गैस टैंकर मे छिपाकर रखे कुल 5279 लीटर प्रतिबंधित शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान क्रमशः गरदीप सिंह पिता बांथ सिंह निवासी रामगढ़ थाना बदौल राज्य पंजाब, जगजीत सिंह पिता महेंद्र सिंह निवासी जलालाबाद थाना धर्मकोट , पंजाब और सतीश कुमार पिता कूढा राम निवासी चंदाना थाना कैथल राज्य हरियाणा के रूप मे की गई है।
वही इस मामले मे अहियापुर थाना मे एक मामला पंजीकृत कर अग्रेतर की आवश्यक करवाई किए जाने की बाते कही गई है । साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय ने यह भी जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है।