सकरा पुलिस ने की भारी मात्रा मे प्रतिबंधित शराब जप्त

Spread the love

मुजफ्फरपुर[बिहार] ; जिला के सकरा थाना की पुलिस टीम ने रविवार की मध्य रात्रि मे तस्करी की जा रही शराब की खेप जप्त करने मे कामयाबी हाँसिल की है। साथ ही साथ तस्करी मे शामिल एक व्यक्ति को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।

इस बाबत सोमवार को जिला पुलिस बल के कप्तान (ग्रामीण) विधा सागर ने मीडिया को जानकारी दी। ग्रामीण एसपी ने बताया की रविवार की मध्य रात्रि मे गुप्त सूचना के आधार पर सकरा थाना के कोतवाल राजू पाल अपनी टीम के साथ हाइवे पर सक्रिय थे। इसी बीच एक ट्रक मे छुपाकर शराब की खेप ले जाई जा रही थी।

आशंका के आधार पर ट्रक को रोककर उसकी जांच की गई तो आलू के बोरे के अंदर छुपाकर रखे गए प्रतिबंधित शराब को ट्रक के साथ जप्त किया गया है। वही इस मामले मे ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया। इस मामले मे आगे की करवाई के लिए पुलिस पड़ताल मे जुट गई है।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights