मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दृष्टिगत अधिकारियों की टीम ने किया नरौली गाँव का भ्रमण

Spread the love

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीआईजी बाबूराम एवं एसएसपी राकेश कुमार ने जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ ‌ मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दृष्टिगत नरौली का भ्रमण किया। विदित हो कि मुख्यमंत्री बिहार का 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर आगमन निर्धारित है। इस अवसर पर अधिकारीत्रय ने ‌ माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मानक के अनुरूप सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन मूवमेंट, पार्किंग ‌ आदि पहलू की सूक्ष्मता से निरीक्षण तथा विचार – विमर्श किया।

उन्होंने नरौली से समाहरणालय तक के रूट लाइन का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक एहतियाती सावधानी, सतर्कता एवं कड़ाई का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बृहद आश्रय गृह का भ्रमण किया तथा भूतल एवं प्रथम तल के कक्ष का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि बृहद आश्रय गृह अनाथ एवं बेसहारा बालक बालिका के लिए 200 बेड का आवासीय गृह है। इस परिसर में मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा सरकारी योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन/कार्यारंभ कर जनता को समर्पित किया जाएगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नरौली पंचायत सरकार भवन तथा उसके परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर, जीविका भवन, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा पार्क की प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने कार्य में तेजी लाने तथा जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। पंचायत सरकार भवन स्थल पर अपर समाहर्ता आपदा की तैनाती की गई है तथा सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी कार्य ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की तथा उनकी शिकायतों एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा उसका नियमानुकूल समाधान करने का निर्देश दिया। स्थानीय लोग अपने बीच जिलाधिकारी एवं तमाम वरीय पदाधिकारी को पाकर तथा अपनी समस्याओं का निवारण होते देख अत्यंत खुश एवं उत्साहित थे। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के द्वारा न केवल नरौली पंचायत तथा मुशहरी में ग्राम शिविर आयोजित किए गए बल्कि प्रशासन चला गांव की ओर अभियान के तहत सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन कर आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया तथा उसका फॉलों- अप कर नियमानुसार समाधान कराया गया।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की निर्धारित समीक्षा बैठक की तैयारी हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विभागीय कार्य की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों से स्पष्ट एवं विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की गई है ताकि संधारित किया जा सके। जिलाधिकारी के साथ भ्रमण के दौरान अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।

Please follow and like us: