सीएमआर गोदाम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

Spread the love

जमुई ( बिहार ) : जिलाधिकारी नवीन ने आज सोमवार को जिला के खैरा प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीएमआर गोदाम का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया।

उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी ने बताया कि इस नवनिर्मित गोदाम की भंडारण क्षमता 5000 मैट्रिक टन है। खैरा में चावल के भंडारण एवं रखरखाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जिसे अब इस गोदाम के निर्माण से दूर कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सीएमआर गोदाम में चावल का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित होगा तथा भंडारण एवं निकासी की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी। इससे जन वितरण प्रणाली के तहत चावल के उठाव में भी सुविधा मिलेगी और संबंधित हितधारकों को काफी सहूलियत होगी।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights