तीन राज्यों में हार के बाद आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर कांग्रेस ने 06 दिसंबर को बुलाई इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक

Spread the love

नई दिल्ली : तीन राज्यों में हुई चुनावी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने इंडिया महागठबंधन की चौथी अहम बैठक देश की राजधानी दिल्ली में बुलाई है । इस बैठक में सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी होगी और चुनावी हार की समीक्षा के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव सहित सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होने की संभावना है ।

विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक हाल ही चार राज्यों में संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस मात्र तेलंगना में ही जीत हासिल कर सकी । वही तीन राज्यों क्रमशः मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है । छह दिसंबर को दिल्ली में होनेवाली इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा होने की प्रबल संभावना है ।

राजनीतिक पंडितों की माने तो पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत नही हो पाई थी । कहा तो यह भी जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के अंदर कांग्रेस की सीट बंटवारे में भी दावेदारी कमजोर हुई है ।

विज्ञापन

विदित हो कि इंडिया महागठबंधन की बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है । जब चार राज्यों में संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस एक की जीत एक ही राज्य में हुई है। वही अन्य तीन राज्यों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights