बिहार : तिहरे हत्याकांड के खिलाफ भाजपा नेताओं का भड़का गुस्सा लखीसराय जिला मुख्यालय पर दिया एकदिवसीय धरना

Spread the love

अपराधमुक्त बिहार के लिए ही भाजपा ने पांच-पांच बार नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया मगर आज वे पूरे बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिए हैं ~ सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष ~ भाजपा

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़ 24, लखीसराय  : शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने एक दिवसीय धरना देते हुए सूबे की सरकार पर न सिर्फ सवाल खड़ा किए बल्कि  जुबानी हमला भी बोला । यहां धरना कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि समूचे बिहार में दारू, बालू और जमीन माफियाओं का आतंक से लोगो में भय व दहशत का माहौल कायम है तथा अपराधियों के आतंक से समूचा बिहार थर्रा रहा है ।

  प्रदेश अध्यक्ष ने आगे यह भी कहा कि लखीसराय में बीते  20 नवंबर को एक ही परिवार के 03  लोगो की नृशंस हत्या हुई और तीन लोग अस्पताल में अब भी इलाजरत है । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश बाबू को क्या हो गया है ? जनता के सहयोग से अपराधमुक्त बिहार के निर्माण के लिए ही भारतीय जनता पार्टी में पांच ~ पांच पर नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया लेकिन वे बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिए ।

विज्ञापन

आगे उन्होंने बिहार में अपराधियों के बुलंद हौसले का हवाला देते हुए कहा कि  वर्ष 2005 से लेकर 2013 तक अपराधियों को स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाई जाती थी । जिसके कारण अपराधियों में कानून का भय था लेकिन अब अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है । भाजपा किसी भी कीमत पर दारू,बालू और जमीन माफियाओं को बख्शनेवाली नही है । वही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी धरना कार्यक्रम को संबोधित किया ।

विज्ञापन

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा ने अपना खून पसीना बहाकर बिहार से जंगलराज को खत्म किया था,लेकिन नीतीश कुमार ने जंगलराज वालो से ही गलबहियां कर बिहार में एक बार फिर से गुंडाराज कायम कर दिया । जिसे वह जनता का राज बताते है ।

विज्ञापन

आगे श्री सिन्हा यही नहीं रुके और उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर ही लखीसराय में हुए तिहरे हत्याकांड में प्रशासन और पुलिस प्रेम प्रसंग की फर्जी कहानी गढ़कर अपनी खामियां छुपा रही है । सिर्फ लखीसराय में ही नही बल्कि समूचे बिहार में सरकार दारू,बालू और जमीन माफियाओं को संरक्षण दे रही है ।

यहां बताते चले कि बीते 20 नवंबर को अहले सुबह एक तरफ जहां उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर लोग अपने अपने घर हर्षोल्लास के साथ लौट रहे थे तो इसी बीच घर लौट रहे शशि भूषण झा के परिवार पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर जानलेवा हमला कर दिया।  अपराधियों के इस हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या हो गई ।

वही अब भी तीन लोग जीवन और मौत के बीच जूझ रहे है तथा अस्पताल में इलाजरत है। आरोप है कि शशि भूषण झा के परिवार के लोगो पर गोलियां बरसाने वाला पड़ोस का रहनेवाला युवक आशीष चौधरी है । इस गोलीकांड में तीन लोगो की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोग घायल है तथा अस्पताल में इलाजरत है ।

Please follow and like us: