खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़ 24 , स्टेट डेस्क ,पटना : मखाना महोत्सव में बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ ( कॉफ्फेड) ने मछली के साथ मखाना उत्पादन का डेमो दिया। बिहार सरकार के कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल और बिहार सरकार के चौथे कृषि रोड मैप के मार्गदर्शक सह कृषि सलाहकार मंगला राय ने कॉफ्फेड के डेमो स्टॉल की तारीफ की।
वही कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि मछली के साथ मखाना के उत्पादन से किसानों की आमदनी में वृद्धि हुई है। उन्होंने मखाना महोत्सव के टेक्निकल सेशन में सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मखाना को जीआई टैग मिलने से बिहार सरकार को बहुत – बहुत धन्यवाद देता हूं। इससे दुनिया का ध्यान मखाना की ओर आकृष्ट हुआ है।
साथ ही साथ उन्होंने राज्य सरकार को मखाना और उसके उत्पादक किसानों को बीमा सुविधा देने का सलाह देते हुए कहा कि गेहूँ और धान की तरह मखाना का न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा करनी चाहिए। इससे किसानों को मखाना की खेती में प्रोत्साहन मिलेगा।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड में मखाना किसानों को भी समाहित किया जाना चाहिए। इससे मखाना उत्पादक किसानों का हौसला बढ़ेगा। सरकार को मछली, सिंघाडा और मखाना को इंट्रिग्रटेड बीमा और अनुदान की व्यवस्था करनी चाहिए।