बिहार : सूबे के मधुबनी जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई । जिले के जयनगर प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के द्वारा ललित कुटीर कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने कहा की इंदिरा गांधी ने देश को एक नई पहचान देते हुए विश्व के पटल पर भारत का नाम रोशन किया ।

पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर संगठन एवं देश को मजबूती प्रदान कर एक नई ऊंचाई लाना है। आज हमें इंदिरा के सपने को सरकार बनाने के लिए एकजुटता, अखंडता एवं धर्मनिरपेक्ष के तहत देश एवं समाज की आर्थिक सामाजिक गतिविधि को बढ़ावा देना है।

गांधी ने भारत को एक नई ऊंचाई प्रदान कर देश को आगे बढ़ाना सिखाया है आज उनकी जयंती पर सभी कांग्रेस पार्टी के कार्य करता उन्हें सादर नमन करते हुए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौके पर मो.चांद,मुर्तुजा, गुडडू साह रामचंद्र साह,रविंद्र पौद्दार, आरिफ, राकेश झा,कपिलदेव साह,खालिक, अबधेश सिंह सहित कई नेता उपस्थित थे।