बिहार की सियासत में इनदिनों लगातार हलचल जारी है । इसी बीच रविवार को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में आयोजित मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री विनीता विजय ने बिहार फर्स्ट – बिहारी फर्स्ट विजन में आस्था व्यक्त करते हुए अपने हजारों समर्थकों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दामन थाम ली । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई । इस मौके पर हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब ने चिराग पासवान व विनीता विजय का अभिवादन किया ।

वही कड़ाके की ठंढ के वावजूद लोगो की भीड़ देखकर गदगद हुए चिराग पासवान ने बिहार सरकार के मुखिया व उनके सहयोगियों पर जमकर प्रहार किया तथा आनेवाले लोकसभा चुनाव में जनसमर्थन मांगते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए आह्वान किया तो मौके पर मौजूद पार्टी के नेताओ ने वैशाली संसदीय क्षेत्र से पार्टी नेत्री विनीता विजय को प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई ।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सांसद की गैरमौजूदगी चर्चा में
समूचे कार्यक्रम के दौरान मंच पर पार्टी के अन्य नेताओं की भीड़ जमी थी तो वही स्थानीय सांसद वीणा देवी की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बना रहा । वह इस सभा मे मौजूद नही थी । वह वैशाली संसदीय क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी की टिकट पर चुनाव जीती थी । लेकिन पार्टी विभाजन के मौके पर वह पारस गुट में शामिल हो गई थी और चिराग पासवान को झटका देने में सफलता हांसिल की थी ।

कार्यक्रम से एक दिन पहले सांसद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
खबर है कि वैशाली संसदीय से क्षेत्र से लोजपा सांसद वीणा देवी ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित की थी । उक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने खुद को लोजपा ( रामविलास) की सांसद बताते हुए पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त की थी । वही जब पत्रकारों ने पूछा कि आप तो लोजपा पारस गुट के साथ थी तो उन्होंने कहा कि सुबह को भुला शाम को घर वापस आ जाए उसे भुला नही कहते है । हमारे नेता चिराग पासवान है और उनका जो निर्णय होगा उसका वह पालन करेगी ।

वही शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब यह पूछा गया कि लोजपा ( रामविलास ) द्वारा मोतीपुर में आयोजित मिलन समारोह में वह शामिल होगी तो उनका जवाब था कि निमंत्रण मिलेगा तो जाऊंगी अन्यथा दूसरे के मंच पर नही जाऊंगी ।

इधर विनीता विजय के लोजपा ( रामविलास) में शामिल होते ही वैशाली संसदीय क्षेत्र की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई । राजनीतिक पंडितों का मानना है कि वह वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा ( रामविलास) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेगी ।