पुण्यतिथि के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से से की हाजीपुर जंक्शन का नाम रामविलास पासवान जंक्शन करने व हाजीपुर में मूर्ति लगाने की मांग
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सह भारत सरकार के पूर्व मंत्री दिवगंत रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि रविवार को पार्टी कार्यालय में मनाई गई । इस मौके पर पार्टी कार्यालय में (पारस गुट) कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने बड़े भाई सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमारे बड़े भाई गरीबों के मसीहा थे । उन्होंने जो गरीबों , शोषितो और दलितो के हित में जो कार्य किए वह कभी भुलाया नही जा सकता है । मौके से उन्होंने लोकसभा चुनाव से पूर्व
बिहार सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दो बड़ी मांग करके सीएम नीतीश कुमार को सकते में डाल दिया है ।
भारत सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जो दो बड़ी मांगे मांगी है । यह कि हाजीपुर जंक्शन का नाम बदलकर रामविलास पासवान जंक्शन करने था हाजीपुर में ही अपने बड़े भाई और भारत सरकार के पूर्व मंत्री रहे दिवगंत रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा लगाने कि मांग की है ।
भारत सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आगे यह भी कहा कि मेरे बड़े भाई और भारत सरकार के पूर्व मंत्री दिवगंत रामविलास पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी मित्रो में से एक रहे है इसलिए उन्हें दोनो मांग को लोकसभा चुनाव से पूर्व मान लेना चाहिए ।