पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी दफ्तर में मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि, गरीबों के मसीहा थे हमारे बड़े भाई : मंत्री

Spread the love

पुण्यतिथि के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से से की हाजीपुर जंक्शन का नाम रामविलास पासवान जंक्शन करने व हाजीपुर में मूर्ति लगाने की मांग

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सह भारत सरकार के पूर्व मंत्री दिवगंत रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि रविवार को पार्टी कार्यालय में मनाई गई । इस मौके पर पार्टी कार्यालय में (पारस गुट) कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने बड़े भाई सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमारे बड़े भाई गरीबों के मसीहा थे । उन्होंने जो गरीबों , शोषितो और दलितो के हित में जो कार्य किए वह कभी भुलाया नही जा सकता है । मौके से उन्होंने लोकसभा चुनाव से पूर्व
बिहार सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दो बड़ी मांग करके सीएम नीतीश कुमार को सकते में डाल दिया है ।

भारत सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जो दो बड़ी मांगे मांगी है । यह कि हाजीपुर जंक्शन का नाम बदलकर रामविलास पासवान जंक्शन करने था हाजीपुर में ही अपने बड़े भाई और भारत सरकार के पूर्व मंत्री रहे दिवगंत रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा लगाने कि मांग की है ।

बिहार विधानसभा के सदस्य सह भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह की जदयू एमलसी दिनेश सिंह को नसीहत ।

भारत सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आगे यह भी कहा कि मेरे बड़े भाई और भारत सरकार के पूर्व मंत्री दिवगंत रामविलास पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी मित्रो में से एक रहे है इसलिए उन्हें दोनो मांग को लोकसभा चुनाव से पूर्व मान लेना चाहिए ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights