झांसी [ उत्तर प्रदेश ] : जिला में घटित एक डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम सक्रीय थी और आरोपी आँख मिचौली खेल रहा था. इसी बीच दो आरोपियों को दबोचने के लिए उसके ठिकाने पर पुलिस टीम पहुंची . पुलिसवालों का आरोप है कि पुलिस बल को देखते ही आरोपियों ने पुलिस बल को निशाना बनाते हुए गोलीबारी कर दी.
जिसके बाद पुलिस बल ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों आरोपी घायल हो गया. घायलावस्था में दोनों आरोपियों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस बाबत झांसी के ग्रामीण पुलिस कप्तान अरविन्द कुमार ने सोमवार को जानकारी दी है कि यह घटना संयुक्त पुलिस अभियान के दौरान घटी है. वही घायल आरोपियों की पहचान जितेन्द्र और नरेश के रूप में की गई है, दोनों पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के दतिया जिला के निवासी है.
आगे पुलिस ने यह भी बताया कि चिरगांव इलाके में दर्ज एक डकैती के मामले में आरोपियों से लूटी गई 05 [पांच लाख रूपए] नकदी और कैश कूपन बरामद किए गए है. साथ ही साथ अपराध में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई है. वही आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए है . मामले की आगे की जांच जारी है.
