जिला प्रशासन की टीम ने किया गाँधी संग्रहालय का निरीक्षण

Spread the love

स्कूली बच्चे स्कूल के द्वारा निर्गत परिचय पत्र के साथ पुस्तकालय में आएंगे एवं पुस्तकालय का लाभ उठाएंगे : जिलाधिकारी

पूर्वी चंपारण / मोतिहारी ( बिहार ) : मंगलवार को
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी निशांत सिहारा, नगर आयुक्त आशीष कुमार एवं सहायक समाहर्ता प्रिया रानी के साथ मोतिहारी स्थित गांधी संग्रहालय का निरीक्षण किया गया। गांधी संग्रहालय के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका है।

गांधी संग्रहालय के प्रथम तल पर पुस्तकालय सह वाचनालय की स्थापना करने एवं इसका शुभारंभ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 से कराने का निर्देश सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी निधि को दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को यहां पर एक लाइब्रेरियन की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में गांधी जी से संबंधित पुस्तकें, साहित्य की पुस्तकें, मैगजीन, न्यूज़पेपर आदि रहनी चाहिए जिसका लाभ यहां के लोगों को मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि लाइब्रेरी में निशुल्क व्यवस्था रखी जाए ताकि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले स्कूली बच्चों को भी इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे स्कूल के द्वारा निर्गत परिचय पत्र के साथ पुस्तकालय में आएंगे एवं पुस्तकालय का लाभ उठाएंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में भी एक लाइब्रेरी के संचालन की व्यवस्था शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ सामान्य शाखा की प्रभारी पदाधिकारी निधि भी उपस्थित थीं।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights