बाइक पर रील्स बना रहे तीन युवकों को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर , दो युवकों की गई जान एक युवक गंभीर रूप से घायल ~ आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में लगाई आग

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिक युवकों की जान चली गई तो वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को उपचार के वास्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां पर वह जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है । हादसे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे । जिसके बाद स्थानीय लोगो का गुस्सा फुट पड़ा । गुस्साई भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से बालू अनलोड करवाया फिर तोड़फोड़ की और उसके बाद आग के हवाले कर दिया।

Kebnews24

घटित घटना जिले के केसरिया थाना क्षेत्र स्थित चकिया ~ केसरिया मार्ग स्थित राजपुर बाजार के निकट बैसखाहा की बताई गई है । हादसे के संबंध में स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार तीनों नाबालिक युवक रील्स बना रहा था । इसी क्रम में बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई । टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई । जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।

हादसे की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ मृतक और घायल युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे । इसी बीच केसरिया थाना की पुलिस को भी हादसे की जानकारी हुई । हादसे की जानकारी मिलते ही केसरिया थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए । बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शव को पुलिस अभिरक्षा में लेने सफल हुई । इस बीच स्थानीय लोगो का संवेदनाहीन चेहरा भी सामने आया । ट्रक के नीचे फंसे घायल युवक को बाहर निकालने व बचाने की कोशिश करने के बजाए लोग वीडियो बनाते नजर आए ।पुलिस दोनो शव को लेकर मोतिहारी की तरफ जैसे ही निकली लोगो ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया ।

हादसे के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर राजपुर पंचायत के राजपुर के रहनेवाले तीन नाबालिक युवक केसरिया के लिए निकले थे । इसी क्रम में बाइक चलाते समय वे लोग रील्स बनाने लगे । रील्स बनाने के दौरान ही बाइक अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में जा टकराई । जिसमे दो युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।

वही तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक के नीचे चक्के में फंस गया । मृत युवकों की पहचान राजन कुमार उर्फ मिट्ठू और रंजीत कुमार के रूप में की गई है । वही घायल की पहचान अजय कुमार के रूप में की गई है । सभी की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच बताई गई है । वही ट्रक में आग लगाने की सूचना मिलते ही केसरिया थाना की पुलिस ने अग्निशमन टीम ( फायर बिग्रेड ) को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की है ।

Please follow and like us: