पटना से जोगबनी जा रही इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13212 में यात्रियों की टिकट चेक करते एक फर्जी टीटीई गिरफ्तार,आवश्यक पूछताछ के बाद जीआरपी करेगी कार्रवाई

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24 , बिहार : पटना से जोगबनी जा रही इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13212 में यात्रियों की टिकट चेक करते एक फर्जी टीटीई को राजकीय रेल थाना की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 13212 जैसे ही समस्तीपुर जंक्शन से दरभंगा के लिए खुली कि टीटीई ने यात्रियों का टिकट चेक करना शुरू कर दिया ।

वही सफर कर रहे एक यात्री को टीटीई के द्वारा टिकट चेक करने के तरीके पर शक हुआ तो उसने टीटीई को फोटो खींचकर मामले की जानकारी से समस्तीपुर रेल प्रशासन को अवगत कराया । जिसके बाद हरकत में आई राजकीय रेल थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टाइगर स्क्वॉयड किशोर और धर्मेंद्र को मामले की तफ्तीश के लिए लगाया । वही तफ्तीश के क्रम में फर्जी पाए जाने के बाद दरभंगा जंक्शन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

दरभंगा जंक्शन से गिरफ्तार फर्जी टीटीई की पहचान अखिल चौधरी के रूप में की गई है। पूछताछ के क्रम में उसने जीआरपी को बताया कि वह रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहा है। आगे उसने यह भी कहा है कि वह टिकट जांच नही कर रहा था । यहां बताते चले कि जोगबनी से पटना के लिए हाल ही में इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है । ऐसा कहा जा रहा है कि कई दिनों से वह टीटीई बनकर ट्रेन में टिकट जांच कर रहा था ।

हलाकि रेल प्रशासन को कई दिनों से इस संबंध में जानकारी मिल रही थी । लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बच निकलता था। इस संबंध में राजकीय रेल थाना के कोतवाल ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है । वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अग्रेतर की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

Please follow and like us: