BIHAR: एन.एफ. रेलवे के प्रधान वित्त सलाहकार विजय कुमार मिश्रा ने कटिहार रेल मंडल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

Spread the love

संवाददाता , प्रवीण कुमार ~ कटिहार (बिहार) : एन.एफ. रेलवे मुखालय मालीगांव से मंगलवार को प्रधान वित्त सलाहकार (प्रिंसिपल फाइनेंस एडवाइजर) विजय कुमार मिश्रा ने कटिहार रेल मंडल का औचक निरीक्षण किया। जिस दौरान पीएफए श्री मिश्रा द्वारा कटिहार स्टेशन में घूमकर कटिहार स्टेशन एवं कटिहार मंडल कार्यालय के लेखा विभाग का निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के कर्म में कटिहार स्टेशन पर टिकट काउन्टर के संबंध में प्रवर वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रवर वित्त प्रबंधक से विस्तृत चर्चा की और प्रवर वित्त प्रबंधक के ऑफिस निरीक्षण के क्रम में पीएफए श्री मिश्रा ने सभी अनुभाग के कार्यों का विस्तृत समीक्षा की एवं लेखा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपने निरीक्षण के कर्म में पीएफए श्री मिश्रा ने लेखा कार्यालय के साफ-सफाई एवं रख रखाव आदि की प्रशंसा किया।

पीएफए श्री मिश्रा ने डीआरएम सुरेंद्र कुमार सहित सभी रेल अधिकारियों के साथ एक बैठक भी किया और मंडल में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को और अधिक बेतहर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श भी किया।
पीएफए श्री मिश्रा ने बताया की स्टेशन में अमृत भारत के तहत जो काम हो रहा है और रेल प्रशासन द्वारा पैसेंजर अमेनिटीज के दोरान जो प्रोवाइड किया जा रहा है। मुख्य रूप से उसका निरीक्षण किया गया।

यात्री सुविधा के मद्देनजर रेल में काफी खर्चा किया जा रहा है। यात्रियों को रेल द्वारा यात्रा के दौरान और स्टेशन पर और क्या बेनिफिट दिया जा सकता है। यात्री कितना संतुष्ट है आदि बातो को मुख्य रूप से चेक किया गया है। कटिहार रेलमंडल यात्रियों के लिए काफी अच्छा और महत्वपूर्ण डिवीजन है । जिसके चौमुखी विकास की दिशा में एन एफ रेलवे शुरू से ही अग्रसर रहा है। पीएफए श्री मिश्रा ने संबंधित रेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने के साथ रेल राजस्व को बढ़ाए।

वही अपने निरीक्षण से संतुष्टता जाहिर करते हुए पीएफए श्री मिश्रा ने कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीएफएम अजीत कुमार मिश्रा के कार्यों की सराहना भी किया। जो शुरू से ही इस दिशा में सक्रिय भूमिका में रहे है। वही पीएफए श्री मिश्रा ने पेश बजट को भी सराहते हुए इसे काफी अच्छा बजट बताया। मौके पर प्रिंसिपल फाइनेंस एडवाइजर श्री मिश्रा के साथ कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, सीनियर डीएफएम अजीत कुमार मिश्रा, डीसीएम संगीता मीणा, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह सहित सभी विभाग के रेल अधिकारीगण मोजूद थे।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights