बिहार : सड़क हादसे में गई युवक की जान, जानकारी के बाद परिजनों में मचा कोहराम ~ तफ्तीश में जुटी पुलिस

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, स्थानीय संवाददाता : बिहार के मुजफ्फरपुर ~ समस्तीपुर हाइवे पर एक बाइक और पिकअप वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई । इस हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाइवे पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई । इस बीच सैकड़ों की संख्या में राहगीरो व स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई ।

वही स्थानीय लोगो ने हादसे की जानकारी इलाके के पुलिस को दी तो जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगो को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दी है ।

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्राधीन काजीइंडा चौक और मदरसा चौक के बीच स्थित जिओ पेट्रोल पंप के निकट हादसा हुआ है । मृतक की पहचान जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्नीपुर बेझा निवासी मोहम्मद अरमान के रूप में की गई है ।

इस हादसे को लेकर दुर्घटनास्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights