खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24 , मुजफ्फरपुर [ बिहार ] ; जिला के पारू थाना क्षेत्र अंतर्गत हडताली मोड के निकट बीते बुधवार की रात सडक हादसा में जख्मी प्रोपर्टी डीलर सोनू सिंह की मौत आज गुरुवार को इलाज के दौरान श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हो गई . वही मौत की खबर मिलते ही एक तरफ ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई तो दुसरी तरफ परिजनों में चीख पुकार मच गई.
यहाँ बताते चले कि सिंगाही निवासी जलेश्वर सिंह के पुत्र सह प्रोपर्टी डीलर सोनू सिंह बुधवार की रात बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहे थे , इसी क्रम में हडताली मोड के निकट सदका हादसा का शिकार हो गए. घायलावस्था में उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया , जहाँ पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया था .
जिसके बाद उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहाँ पर इलाज के दौरान मौत गई . सोनू की मौत के बाद शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया . दरवाजे पर शव पहुँचते ही मृतक की मान सिंघासन देवी पिता जलेश्वर सिंह और पत्नी मोनी सिंह का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के दो पुत्र है तथा एक भाई की मृत्यु करीब दस वर्ष पूर्व हाजीपुर में सड़क हादसा में हो गया था . खबर जानकर गाँव के लोग मर्माहत है.