खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, नई दिल्ली : सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर (पटना और धनबाद) विभाग के प्रधान आयुक्त और उनके चार निजी व्यक्तियों को दस लाख रुपए कथित रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया है । बुधवार को सभी आरोपियों को पटना की अदालत में पेश किया जाएगा ।

सीबीआई अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार को चार निजी व्यक्तियों क्रमशः गुरपाल सिंह,अशोक चौरसिया,राजीव कुमार और प्रणय के साथ 10 लाख रुपए के अवैध रिश्वत के कथित आदान ~ प्रदान के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है ।

अधिकारियों के मुताबिक आयकर आयुक्त संतोष कुमार के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर मामला पंजीकृत किया गया था । पंजीकृत शिकायत के मुताबिक वो अपने अधिकार क्षेत्र के तहत विभिन्न आयकर निर्धारितियो से अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके उन्हें अनुचित लाभ उठाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत की मांग कर रहे थे ।
वही सीबीआई के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रधान आयकर आयुक्त (पटना और धनबाद) की तरफ से कई गुर्गे काम कर रहे थे । आगे अधिकारियों ने यह भी बताया कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने नोएडा,धनबाद और पटना में करीब 21 स्थानों पर दबिश डालकर तलाशी ली है । जिसमे आपत्तिजनक दस्तावेज और लेख बरामद किए गए है ।सीबीआई प्रवक्ता ने आगे यह भी कहा है कि सभी आरोपियों को बुधवार को पटना की अदालत में पेश किया जाएगा।